श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज 3 बजे के बाद डेलवां, गुसाईसर बड़ा, बेनिसर में अच्छी बरसात हुई है। कस्बे में आंधी के साथ हल्की रिमझिम हुई। अधिकांश क्षेत्र सूखा रहा परन्तु बादल छाए हुए है और बारिश की संभावनाएं है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों मेंभारी बरसात का अलर्ट जारी किया जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू व बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन-वज्रपात के साथ अचानक से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। बता देवें मौसम विशेषज्ञ मानसून आने की तिथि जुलाई का प्रथम सप्ताह बता रहें है।