May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2022। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहें है और अब तो मामला बढ़ते हुए थाने तक जा पहुंचा है। श्रीडूंगरगढ़ पालिका के सफाई कर्मचारी मंगतूराम वाल्मीकि और रेखा देवी वाल्मीकि ने थाने पहुंच कर 2 अलग अलग मुकदमे दर्ज करवाएं है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आचार्यश्री के श्रीडूंगरगढ़ प्रवास के दौरान गत 23 जून को सफाई कर्मचारियों और पालिका एसआई कानाराम वाल्मीकि के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद में कानाराम के खिलाफ मंगतूराम ने मुकदमा दर्ज करवाया तथा इस मामले की शिकायत करने ईओ के पास पहुंची महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। ईओ के खिलाफ रेखा देवी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

बड़े अपराध की श्रेणी में है आरोप, जाने क्या हुआ था वाकया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सफाई कार्मिक मंगतूराम पुत्र रेवन्तराम वाल्मीकि ने सफाई निरीक्षक कानाराम के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाए हैं। मंगतूराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे एवं उसके साथी सफाई कार्मिक मनोज, मूलचंद, रामलाल को जबरन और नाजायज रूप से बिना किसी सुरक्षा उपकरण के नालो के चैम्बरों में उतारा। इसके अलावा थोड़ी लेट आने पर महिला कार्मिको को काम पर लगाने का आग्रह करने पर महिला कार्मिको के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। बाद में मंगतूराम और उसकी पत्नी सीमा आपस में शिकायत की बात कर रहे थे तो आरोपी ने उसकी पत्नी सीमा की लज्जा भंग करते हुए छीनाझपटी भी की और किसी को शिकायत नहीं करने की धमकियां दी।

जातिसूचक गालियां देने व लज्जा भंग का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेखादेवी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि पालिका एसआई कानाराम के खिलाफ ईओ के पास शिकायत लेकर गई महिला सफाईकर्मियों कार्मिको ने कानाराम के साथ साथ सफाईकर्मी के पद पर लगाये हुये ईओ के भाई अशोक व्यास को भी उसके मूल पद पर कार्य करवाने की शिकायत की तो अधिकारी आग बबूला हो गए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभ्रदता की। पार्थी ने आरोप लगाया कि ईओ ने महिला सफाईकर्मियों के पति को नोकरी से निकालने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ईओ ने कहा ये..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईओ भवानीशंकर व्यास ने टाइम्स को बताया कि सफाईकर्मी ने जब एसआई की शिकायत की तो एसआई पर कार्रवाई करते हुए उसे चार्जशीट भी दे दी गयी। ये कार्मिक आधारहीन आरोप लगा रहें है जो जांच में स्पष्ट हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!