श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2021। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को श्रीडूंगरगढ़ में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। तेरापंथ भवन (ऊपरलो) में होने वाले मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रम में मुम्बई के आमिर खान व सुरभि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। आयोजनकर्ता हिलकेयर लाइफ साइंस अहमदाबाद व दर्शा मेडिकोज श्रीडूंगरगढ़ के मोहित मालू व गौरव डागा ने बताया कि कार्यक्रम में 6 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा जिसमें दिल्ली म्यूजिकल पार्टी द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। मालू ने बताया कि कार्यक्रम में पारिवारिक प्रवेश है और अनुमति पत्र के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।