May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2021। कोरोना के पुनः लौटने के संकेत राज्य सहित बीकानेर जिले में मिलने लगे है और नागरिक कोरोना टीका लगवाने में रूचि नहीं ले रहे है। ऐसे में चिकित्सा विभाग कस्बे सहित गांवो में कोरोना जागरूकता के प्रयास कर रहा है। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.के. बिहाणी ने सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ, एलसीडीएस स्टॉफ को कोरोना टीके के बारे में जानकारी दी व टीके को सुरक्षित बताया। बिहाणी ने कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने की बात कही।
गांव उदरासर में बैठक लेते हुए चिकित्सा विभाग के महेंद्र कुमार ओझा, चंद्र कुमार थेपडा, डॉ. सीमा यादव ने कर्मचारियों को 60 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों को टीके के लिए भेजने की बात कहते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उदरासर सरपंच किशनाराम गोदारा, जालबसर सरपंच ओम प्रकाश लुखा ने भी कोरोना के प्रति जागरूक रहने व टीकाकरण करवाने की बात कही। बैठक बीएलओ नंदराम डोटासरा, करणा राम गोदारा, श्रवण कुमार शर्मा, दुलदास स्वामी सहित आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ. एस. के. बिहाणी ने कोरोना जागरूकता के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चिकित्साकर्मियों सहित बीएलओ ने बैठक में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में सम्पन्न हुई कोरोना जागरूकता बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!