श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2024। पहलवान विजयपालसिंह गोदारा की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित दंगल कुश्ती में बड़ी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया। रोमांचक मैचो का दर्शकों ने आनंद लिया व सभी विजेता महिला व पुरूष खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पंजाब के पहलवान जसवीर सिंह ने ओपन चैलेंच दिया तो दर्शकों में जबरदस्त उत्साह उमड़ पड़ा। जसवीर के चैंलेज जवाब चकजोड़, लूणकरणसर के पहलवान मुकेश गोदारा ने दिया। रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने जमकर हूटिंग की और मुकेश ने जसवीर को पटखनी देते हुए हराया। वहीं प्रतियोगिता में दंगल केशरी का खिताब बीकानेर के पहलवान राजेश माचरा ने हासिल किया और उपविजेता हनुमानगढ़ के मुकेश रहें। दंगल किशोर के विजेता बग्गड़ के रविंद्र रहें वहीं नावा के अमित उपविजेता रहें। दंगल कुमार हामुसर के अजय फोगाट रहें और उपविजेता बीकानेर के राजेश रहें। सभी विजेता व उपविजेताओं को नगद राशि व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
महिला वर्ग में विजेताओं को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। यहां 53-57 किलो भार वर्ग में हिसार की काजल विजेता रही वहीं हिसार की ही मुस्कान उपविजेता रही। 49-52 किलो भार वर्ग का फाइनल हिसार की शिवानी व अंजलि के बीच खेला गया और शिवानी विजेता रही। 45-48 किलो भार वर्ग में विजेता हिसार कल लवजीत रही वहीं श्रीडूंगरगढ़ की लकेश दूसरे स्थान पर रही। 41-44 किलो भार वर्ग में लूणासर की मोनिका रही और उपविजेता नोहर की ज्योति रही। 36-40 किलो भार वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ की अम्बिका प्रथम स्थान पर रही वहीं रीड़ी की पायल दूसरे स्थान पर रही। 35 किलो भार वर्ग में हिसार की सृष्टि विजेता व नोहर की आरती उपविजेता रही।
अतिथियों ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पहलवान की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी पहुंचे। यहां सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सममानित करने विशेष अतिथि मंगलाराम गोदारा, समाजसेवी तोलाराम जाखड़, कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू, पूर्व प्रधान सुरजाराम, पूनमचंद नैण, गोपीचंद सिहाग व बाबूलाल स्वामी ने विजेता व उपविजेताओं को प्रस्स्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
दिन भर स्वयंसेवकों ने दी सेवाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजक समिति से जुड़े अनेक सदस्यों सहित महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास के छात्रों ने आयोजन के तहत विभिन्न व्यवस्थाएं संभालने में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान आयोजक समिति के डॉ श्यामसुंदर आर्य, श्रवण भाम्भू, सुशील सेरड़िया, रामप्रताप जाखड़, कानाराम तरड़, चांदरतन चाहर, चरण सिंह, कुम्भाराम घिंटाला, कोच धर्मपाल पहलवाल व रामलाल सिहाग, सरपंच जसवीर सारण, रामलाल बेनिसर, भंवर जाखड़, अजय फोगाट, हनुमान महिया, ठाकर कुमार, लक्ष्मण सारस्वा, लिछूराम जाखड़, सहीराम मास्टर, हंसराज गोदारा सहित छात्रावास के छात्रों ने सेवाएं दी।
गोदारा परिवार ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजन में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से पहलवानों ने भाग लिया। दिन भर अनेक नेता व ग्रामीण पहलवान विजयपाल को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। आयोजक समिति के सभी सदस्यों सहित सभी का गोदारा के परिजनों ने आभार जताया। इस दौरान परिवार के रामेश्वरलाल गोदारा, राजपाल गोदारा, संतोष नैन, नंदराम सहारन, वीरेंद्र गोदारा, विशाल गोदारा, विनीता गोदारा उपस्थित रही। आप यदि आयोजन का लाइव देखना चाहे तो आगे दी गई फेसबुक पेज की लिंक पर क्लिक कर देख सकते है। 1- https://www.facebook.com/share/v/NL9P3cQkbH13cQqS/?mibextid=qi2Omg
खिलाड़ियों के सम्मान की देखें सभी फोटो-