September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अप्रैल 2024। क्षेत्र में लगातार नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें है। मंगलवार को एक नाबालिग के पिता ने थाने पहुंच कर रामसीसर, सरदारशहर निवासी राकेश पुत्र मंगलुराम नायक व उसके सहयोगी प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 मार्च की रात करीब 12.30 बजे राकेश पिकअप लेकर उसके घर के बाहर आया। वे पति-पत्नी दोनों बाहर आए तो देखा आरोपी उनकी नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले गया। पति पत्नी ने दोनों ने शोर मचाते हुए गाड़ी के पीछे भी दौड़े परंतु आरोपी फरार हो गए। सुबह परिवादी अपने गांव से श्रीडूंगरगढ़ थाने आया व पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने नाबालिग को सुई, लूणकरणसर से बरामद किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी 30 मार्च की रात को उसे गांव से सरदारशहर रोड की ओर ले गया और सूनसान जगह पर गाड़ी रोक दी। रास्ते में चाकू से गला काट देने की धमकी देकर राकेश ने पिकअप में दुष्कर्म किया और प्रमोद ने पहरा दिया। राकेश पीड़िता को लेकर उसके गांव पहुंचा। जहां घर पर कोई नहीं था और आरोपी ने यहां भी जबरदस्ती दुष्कर्म किया। सुबह वहां से आरोपी राकेश उसे किसी रिश्तेदार के यहां सुई, लूणकरणसर ले गया। यहां भी आरोपी ने दुष्कर्म किया और प्रमोद ने उसके कपड़े फाड़कर लज्जा भंग की। आरोपियों ने उसे जान से मारने, कहीं और बेच देने की धमकिया भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को दी गई है।

error: Content is protected !!