4-5 जनों ने घेरकर किशोर को पीटा, मारपीट का बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी दी, पिता ने दर्ज करवाया मामला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। कस्बे के बालिका स्कूल में खेलने गए एक किशोर से कुछ युवकों ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया। आरोपी युवकों ने मारपीट का वीडियो बना लिया व उसे वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी। किशोर के पिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि 36 वर्षीय लीलाधर पुत्र भोजाराम ब्राह्मण निवासी रिड़ी ने पुलिस को बताया कि मेरा लड़का हरिकिशन 18 जनवरी को बालिका विद्यालय के खेल मैदान में करीब शाम 5.30 बजे खेलने गया। यहां पहले से ही मौजूद इसी गांव का विकास पुत्र कालूराम भार्गव व उसके साथ चार पांच अन्य लड़के मौजूद थे। लड़कों ने हरिकिशन को पकड़ लिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर उसके सिर पर वार किया। हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हुआ व उसके सिर में आठ टांके आए है। पार्थी ने बताया कि मेरे भाई बलराम व शिवरतन विकास के यहां ओलमा देने गए तो आरोपी ने मारपीट का वीडियो वायरल कर बदनाम करने की बात कह कर धमकाया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए हैड कांस्टेबल राकेश कुमार के सुपुर्द कर दी गई है।