श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितम्बर 2024। किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान सहन नहीं किया जाएगा एवं सरकारों द्वारा किसान हितों के लिए उदासीन नितियां अपनाई गई तो किसान आंदोलन के माध्यम से सरकार की ईंट से ईंट बजा देगें। यह चेतावनी शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्र की विभिन्न किसान समस्याओं के समाधान की मांग के साथ सरकार को दी है। कस्बे में गौरव पथ पर स्थित किसान सभा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में आगामी 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक तहसील के सभी गांवों में किसान सभा का सदस्यता अभियान चलाने व आगामी 30 सितम्बर को विस्तृत बैठक कर सर्मथन मूल्य पर खरीद शुरू करवाने, अन्य फसलों की भी सर्मथन मूल्य पर खरीद करवाने, कृषि कुंओं पर निर्बाध छह घंटे बिजली देने, बीमा क्लेम देने आदि मुद्दों पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पूर्व विधायक महिया ने इस सीजन में मूंगफली के भाव कमजोर रहने का अंदेशा जताते हुए सर्मथन मूल्य पर खरीद नहीं होने से किसानों को प्रति क्विंटल 2 हजार रुपए तक का नुकसान होने की बात कही। महिया ने किसानों के सामने आने वाले इस बड़े संकट से मुकाबला करने के लिए अभी से कमर कस आंदोलन को तैयार होने का आह्वान किया। बैठक में किसान सभा तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भूंवाल, सचिव राजेन्द्र जाखड़, सरपंच सुनील मलिक, सरपंच सुनील मेघवाल, पूर्व सरपंच पेमाराम नायक लिखमादेसर, गिरधारी जाखड़, सत्तूनाथ सिद्ध, अमर गिरी, पूर्व पार्षद हनुमान मेघवाल, एसएफआई छात्र नेता मुकेश ज्याणी, मोहन चाहर, ओमप्रकाश कंस्वा, भोमाराम जाखड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति धीरदेसर अध्यक्ष तोलाराम चोटिया, सांवरमल सहू, सीताराम खिलेरी, काननाथ सिद्ध, चंपालाल सुथार, भंवरलाल प्रजापत, मुखराम नायक, सहीराम भूंवाल, लिच्छूराम जाखड़, गोपाल भादू, रामचंद्र गोदारा, रेवंतराम खिलेरी, मामराज गोदारा, एसएफआई नेता कैलाश मेघवाल, किशननाथ महिया, उपसरपंच लालचंद सारण सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।