गांव लौटने की जल्दी में अनियंत्रित हुई बाईक, आबादी के बीच हुआ एक्सीडेंट, एक बीकानेर रैफर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हादसे दर हादसे हो रहे है एवं अभी अभी एक हादसा तो हाईस्कूल रोड़ पर बीच आबादी ही हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव गुंसाईसर बड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक प्रेम अपनी मोटरसाईकिल पर गांव के लिए रवाना हुआ था एवं तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर गैस एंजेसी के सामने पहले से खड़ी एक बाईक में पीछे से जा टकराया। घटना में प्रेम को चोटें आई है एवं आस पास के लोगों की सूचना पर आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता एम्बुलैंस लेकर पहुंचे व घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाईक।