श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितम्बर 2024। नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट में हर रोज छोटे-बड़े हादसे सामने आ रहे है। हाईवे पर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने सड़क के कट पर अभी अभी हुए एक हादसे में एक युवक को खासी चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक गांव उदरासर निवासी रामनिवास पुत्र रामचंद्र सड़क पार कर कस्बे की और आ रहा था एवं तभी घूमचक्कर की और से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर में रामनिवास के पैरों में गंभीर चोटें आई एवं मौके पर अब्दुल कलाम सोसायटी की एम्बुलैंस से उसे चिकित्सालय पहुंचाया गया है। घटना में गाड़ी का शीशा टूट गया एवं गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में युवक का प्राथमिक उपचार किया गया एवं उसके बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया है।