श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2020। सोमवार को कस्बे के मुख्य बाजार में एक व्यापारी की आंखों में धूल झोंक कर गल्ले से रुपए पार करने की वारदात के अलावा चोरी की एक और वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की सबसे व्यस्त सड़क घूमचक्कर रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के पास स्थित विश्वकर्मा मार्केट में गांव केऊ निवासी परमेश्वरलाल सुथार ने अपनी दुकान कर रखी है। सोमवार दोपहर दो बजे परमेश्वर सुथार अपनी दुकान के ऊपर के बने कमरे में भोजन करने के लिए गया एवं भोजन कर करीब 2.15 बजे वापस लौटा तो दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाईकिल नहीं मिली। आस पास तलाशी करने पर भी नहीं मिली तो परमेश्वरलाल थाने पहुंचा एवं अपनी परिवाद प्रस्तुत की है। परमेश्वरलाल ने बताया कि उनकी चोरी हुई मोटरसाईकिल हीरो की स्पलेंडर प्लस माडल में काले रंग की थी एवं गाड़ी का नम्बर RJ-07/FS-5513 है। एक ही दिन में चोरी की कई वारदातें होने के बाद पुलिस भी सक्रिय है एवं चोरों की तलाश में जुट गई है।