







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ठगों एवं चोरों का निशाना बनने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ बाजार के अमीर पट्टी क्षेत्र में एक दुकानदार के गल्ले से अज्ञात दो लोगों ने रुपए पार कर लिए। पीड़ित दुकानदार गिरधारीलाल राठी ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे उनकी दुकान पर दो जने आए एवं उनसे सामान मांगा। वह सामान लाने दुकान में पीछे गए तो इसी दौरान दोनो अज्ञात चोरों ने उनके गल्ले से 15-16 हजार रुपए निकाल लिए। दोनो जनों ने दुकान से कुछ नहीं खरीदा एवं वापस आने का कह कर चले गए। उनके जाने के करीब 15 मीनिट बाद व्यापारी ने गल्ला देखा तो होश उड़ गए। पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंच कर पुलिस को अपनी परिवाद दी है। व्यापारी की परिवाद के बाद पुलिस द्वारा आस पास के लोगों से पूछताछ की गई है एवं अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है।