दुर्घटना में युवक की मृत्यु, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव दुसारणा पीपासरिया निवासी युवक की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई एवं दुर्घटना के 2 माह बाद सोमवार को शेरूणा थाने में अज्ञात बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। शेरूणा थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी कानाराम जाट ने जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर अपनी परिवाद प्रस्तुत की एवं एसपी के निर्देशों के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। कानाराम ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मदनलाल अपने साथी मुन्नीराम के साथ गत 19 मई 2020 को बीकानेर से गांव आ रहा था। गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बोलेरो के चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे दोनों जने घायल हो गए। दोनो को बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर मदनलाल (22) को जयपुर रैफर कर दिया गया था। जयपुर में दौराने इलाज गत 27 मई को मदनलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरों गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।