May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितबंर 2023। बजट घोषणा 2023-24 के तहत प्रदेश भर में सभी गांवो व शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की नियुक्ति की जाएगी। ये नियुक्ति 1 वर्ष के लिए होगी तथा 4500 रूपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होगी। 14 अगस्त 2023 को ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे और 29 अगस्त तक आवेदन भरे गए थे। प्रदेश भर में करीब 50 हजार प्रेरकों को नियुक्तियां दी जाएगी व संभावित श्रीडूंगरगढ़ अंचल में 200 प्रेरक रखें जाएंगे। प्रेरक की योग्यता, मूल दस्तावेजों का सत्यापन, साक्षात्कार हेतु जिलाकलेक्टर ने जिले के सभी उपखंडों पर पांच सदस्यीय साक्षात्कार समितियों का गठन किया है। श्रीडूंगरगढ़ शहर में एक समिति तथा ग्रामीण अचंल के लिए दो समिति का गठन किया गया है। समिति में अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारी को बनाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका समिति में अध्यक्ष उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, सदस्य सचिव कुनंददान देथा तथा संयोजक कोडाराम, सहसंयोजक अयूबखां, व सदस्य गांधी दर्शन विशेषज्ञ ओमप्रकाश गांधी होंगे। वहीं श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण प्रथम में अध्यक्ष, संयोजक व सहसंयोजक पहली समिति के समान ही है वहीं सचिव पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी गोपाल शर्मा व गांधी दर्शन विशेषज्ञ के रूप में सदस्य रमेश शर्मा होंगे। श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण द्वितीय समिति में अध्यक्ष डीआईजी स्टॉप रामरतन सोकरिया, सचिव पंचायत समिति बीडीओ रामचंद्र जाट, संयोजक विमल भाटी, सहसंयोजक विजयराज सेवक, सदस्य गांधी दर्शन विशेषज्ञ महावीर प्रसाद को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!