May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जलती फसलों के दौर में बिजली संकट अब किसानों के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। परेशान किसान एक मिनिट की कटौती भी बरदाश्त नहीं कर रहे एवं त्वरित मुखर होकर निगम की अव्यवस्थाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे है। मंगलवार सुबह क्षेत्र के गावं लिखमीसर दिखणादा, बींझासर, लोढ़ेरा, कल्याणसर नया, जाखासर, केऊ आदि के किसानों ने प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर आए निगम के अधिक्षण अभियंता राजेन्द्र मीणा, अधिषासी अभियंता भूराराम चौधरी का घेराव किया। इस दौरान गांव लिखमीसर दिखणादा के 33केवी जीएसएस पर मंगलवार सुबह पावर ट्रांसफारमर जल जाने के बाद मंगलवार को ही त्वरित प्रभाव से नया पावर ट्रांसफारमर लगवाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि नया पावर ट्रांसफारमर रिप्लेस होने में लगने वाले दो-तीन दिन फसलों के लिए काल बन जाएगें। गोदारा ने किसानों की फसलों की स्थिति बताते हुए तुरंत प्रभाव से पावर ट्रांसफारमर देने की आवाज बुलंद की। इस पर एसई राजेन्द्र मीणा ने बताया कि पावर ट्रांसफारमर आज की बदल दिया जाएगा एवं इसके लिए बीकानेर से नया पावर ट्रांसफारमर रवाना भी हो चुका है। इस दौरान गांव बींझासर, लोढ़ेरां के किसानों ने श्रीडूंगरगढ़ से बींझासर के लिए नई 33केवी लाईन स्वीकृत होने के बाद सामान नहीं देने व लाईन डलवाने का कार्य शुरू नहीं होने पर रोष जताया। किसानों का आक्रोश देखते हुए एसई राजेन्द्र मीणा ने किसानों के सामने ही स्टोर कीपर को बुलाया एवं सामान देने में किसी प्रकार की फॉर्मेलिटी के चक्कर में लेट नहीं करने एवं ठेकेदार को त्वरित सामान देकर लाईन जल्द से जल्द खिंचवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जाखासर, केऊ, कल्याणसर नया के किसानों ने एलडी बंद नहीं करने पर रोष जताया व प्रधान प्रतिनिधि गोदारा ने भी इस पर कड़ी आप्पति जताई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे एवं ग्राम पंचायत सांवतसर के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ भुंवाल भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!