श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। गांव धर्मास से सोमवार को घर मे घुस कर मारपीट करने का एक मामला 7 जनों के खिलाफ दर्ज हुआ। इसी मामले में एक परस्पर मामला भी दर्ज हुआ है। धर्मास निवासी कौशल्या पुत्री चंद्राराम मेघवाल ने इसी गांव की छोटुदेवी पत्नी गोपालराम व उसकी बेटी भगवती के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 16 सितंबर को सुबह 10 बजे खेत जाते हुए उसे पीछे से धक्का देकर गिराते हुए दोनों ने मारपीट की। उसने बताया कि जब दोपहर में मेरी मां खेतु देवी इसका ओलमा देने आरोपी के घर गयी तो भगवती की मां व दादा गणेशाराम मेरी माँ से मारपीट की। मेरी बहन पूजा और भाभी निरमा ने बीच बचाव किया। आरोपियों में मेरी बहन व मां को चोटिल कर दिया व देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम के सुपुर्द कर दी है।