बिहाणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई गुवाहटी माहेश्वरी सभा की बैठक, समाज उत्थान के लिए किया आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। कस्बे के निवासी व गुवाहाटी प्रवासी सीताराम बिहाणी की अध्यक्षता में गुवाहटी माहेश्वरी सभा की बैठक आसाम माहेश्वरी भवन में रविवार को संपन्न हुई है। बैठक में बिहाणी ने अध्यक्षीय संबोधन में समाज की एकता व समाज के पीछड़े हुए परिवारों के उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने की बात कही। बिहाणी ने बताया कि सभा के 20वें सत्र की प्रथम वार्षिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माहेश्वरी परिवारों ने भाग लिया। सभा के मंत्री सुरेंद्र लाहोटी, सचिव सुरेंद्र लाहोटी, सभा सलाहकार रमेशकुमार चांडक, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती मंच पर मौजूद रहें। वक्ताओं ने भविष्य की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। सभा में अनेक सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों ने रचनात्मक सहयोग की सहमति जताई। सभा में माहेश्वरी महासभा के उपसभापति पूर्वांचल कैलाश काबरा, पूर्वोत्तर सभा सचिव राजकुमार सोमानी, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष महावीर चांडक, पूर्वोत्तर महिला उपाध्यक्ष सीतादेवी झंवर, पूर्वोत्तर न्यास चेयरमैन दाऊलाल सारडा, ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानदास दम्माणी, निवर्तमान अध्यक्ष नवल किशोर सारडा सहित वरिष्ठ नागरिक मोहनलाल चांडक, अमरचंद कलानी, नंदकिशोर माहेश्वरी, केसरीचंद धूत, वंदना सोमाणी, सरला काबरा, मदनगोपाल सिगची शामिल हुए। सभी ने मिलकर दीप प्रज्जवल करते हुए भगवान महेश का पूजन किया। इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए दिवंगत सभा के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल तापड़िया को श्रद्धाजंलि दी गई। समारोह में सीए चंदन मूंधड़ा को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। अध्यक्ष बिहाणी ने सभी का आभार जताया।