श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 नवम्बर 2019। सिद्ध सम्प्रदाय के प्रर्वतक गुरू जसनाथजी महाराज के 538वें जन्मोत्सव पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान कर अनूठे अंदाज में गुरू जसनाथजी को नमन किया। विभिन्न समाजों द्वारा अपने अपने समाज के अधिष्ठाता गुरू, देव, महापुरुषों की जयंती पर जागरण, पूजन, हवन, शोभायात्रा आदि आयोजन तो आए दिन होते रहते है। लेकिन सिद्ध समाज के 80 युवाओं ने सिद्ध युवा महासभा के बैनर तले अपने गुरू जसनाथजी महाराज को रक्तदान से नमन कर अन्य समाजों के लिए आदर्श स्थापित किया है। सिद्ध समाज के युवाओं द्वारा रक्तदान के निर्णय की चर्चा चारों ओर हो रही है एवं हर कोई सभी समाजों द्वारा अपने अपने पूज्य देवों की जयंती पर ऐसे आयोजन किये जाने की आवश्यकता जता रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल राठी का कहना है कि रक्तदान को धर्म से जोड दिया जाए तो चिकित्सालयों में इतना रक्तदान हो सकता है कि कभी किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी से जान नहीं गवानी पड़ेगी। सिद्ध युवा महासभा के युवा कार्यकर्ता मनोज नाथ सिद्ध ने बताया कि बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय के रक्तकोष की टीम ने रक्त संग्रहण किया एवं इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कुंभाराम सिद्ध, हेमनाथ जाखड़, बिशननाथ मूंड, युवा महासभा अध्यक्ष ओमनाथ सिद्ध, उपाध्यक्ष मनफुलनाथ सिद्ध, पूर्व अध्यक्ष बीरबलनाथ जाखड़, युवा कार्यकर्ता पूरनाथ जाखड़ सहित बडी संख्या में समाज बांधव एकत्र हुए एवं गुरू जसनाथजी महाराज को नमन किया।