May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1सितंबर2023। बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन तो चारों ओर नजर आ रहा है वहीं आज भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ग्रामीणों के साथ विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों का आभार जताने पहुंचे। जाखड़ ने बताया कि इंदपालसर 33 केवी फीडर का कार्य आज पूर्ण हुआ और इससे इंदपालसर गुंसाईसर, हीरावतान सांखलान, हथाणा, इंदपालसर बड़ा, धर्मास, नोसरिया मिंगसरिया, बाडेला गांव के ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। जाखड़ ने बताया कि इस फीडर के नीचे 4 जीएसएस आ रहे थे जिससे ओवरलोड के कारण बार बार लाइन फाल्ट से किसान व ग्रामीण परेशान थे। इससे अब निजात मिल सकेगी जिसके लिए विभाग का आभार जताया।

ग्रामीणों ने स्वयं खींची लाइन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर 33 केवी फीडर की लाइन खींचने का कार्य किसानों ने स्वयं आगे आकर किया है। जाखड़ ने इसमें सक्रिय रहें युवा किशनलाल गोदारा, प्रेमाराम ज्याणी, चोखाराम ज्याणी, हजारीराम सारण, ओमप्रकाश ज्याणी, बाबूलाल ढाका, मुन्नीराम जाखड़, पुरखाराम जाखड़, तेजपाल सिंह सहित अनेक सक्रिय किसानों की पीठ थपथपाई। जाखड़ ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति ने सदैव सहकारिता के सिद्धांत पर कार्य किया है। इन युवाओं ने जोश व उत्साह के साथ अपना योगदान देकर सैंकड़ो ग्रामीणों व किसानों को राहत देने का कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!