May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितबंर 2023। गांव जाखासर में आज HONY लेफ्टिनेंट के पद से आर्मी में 30 साल अपनी सेवाएं देने के बाद गांव लौटे अमरसिंह राठौड़ के सम्मान में ग्रामीण उमड़ आए। फूलमालाएं पहना कर भारत माता के जयकारों के बीच देशभक्ति का माहौल बन गया व राठौड़ ने गद्गद भाव से ग्रामीणों का आभार जताया। अमरसिंह ने समारोह में अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी अपनी शिक्षा पर ध्यान देवें जिससे वे अपने पूर्ण सामर्थ्य के साथ देश के विकास में सहायक बन सकें। राठौड़ ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री वाली ही नहीं समाजिक व नैतिक शिक्षा में भी प्रवीण बनें। राठौड़ का भानीसिंह शेखावत ने साफा पहनाकर स्वागत किया है। कांग्रेस के रामेश्वर स्वामी, ओमप्रकाश नाई, श्रवणकुमार नाई, रेवंत नाई, आसुसिंह राठौड़ ने मालाएं पहनाई। इस दौरान तेजूसिंह शेखावत, लक्ष्मणसिंह शेखावत, गोमदराम गोदारा, तुलछीदास, गोपाल गोदारा, गज्जूसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

ये रहा अमरसिंह का सफर, भाई बेटे भी आर्मी में सेवारत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखासर के अमरसिंह राठौड़ ने 28 अगस्त 1993 के दिन सिपाही के रूप में फौज जॉइन की। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि आज भी उस दिन की अमिट छवि ह्रदय पर अंकित है। राठौड़ ने बताया कि वे सिपाही से लांस नायक, नायक, हवलदार, नायब सुबेदार, सुबेदार के बाद HONY लेफ्टिनेंट के पद से 31 अगस्त को सेवा निवृत हुए है। राठौड़ के भाई महेन्द्रसिंह व उनके दो बेटे सत्येंद्रसिंह व त्रिलोकसिंह तीनों आर्मी में ही अपनी सेवाएं दे रहें है। राठौड़ ने गर्व प्रकट करते हुए कहा कि रिश्तेदारी व गांव में उन्हें फौजी फेमिली के नाम से लोग जानते है। पूरे परिवार व रिश्तेदारों ने भी राठौड़ की देशसेवा का सम्मान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमरसिंह राठौड़ का ग्रामीणों ने किया स्वागत, सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फूलमालाओं से किया सम्मान, राठौड़ ने जताया आभार, युवाओं ने लगाए जयकारे।

युवक हंसराज ने पाया बीएसएफ में चयन, सरपंच ने किया अभिनंदन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आर्मी जॉइन कर देशसेवा में जाने वाले युवाओं के लिए जनसामान्य में सम्मान व गर्व की भावना नजर आती है। गांव सत्तासर में युवक हंसराज पुत्र बीरबल नायक के बीएसएफ में फाइनल चयन होने पर सरपंच सुनील मलिक ने सम्मानित किया। मलिक ने जवान को साफा पहनाया व शॉल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए बधाई दी। मलिक ने गांव के युवाओं से कहा कि गांव के युवा हंसराज से प्रेरणा लेकर अपने अध्ययन के साथ शारीरिक क्षमताओं पर भी ध्यान देवें और बेल्ट सर्विस में गांव का नाम रोशन करें। इस दौरान युवा डीजे की धून पर देशभक्ति गीतों पर झूमे व भारत माता के जयकारे लगाए। हंसराज सहित परिजनों ने सरपंच का आभार जताया व इस दौरान अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सत्तासर में ग्रामीणों ने मनाया उत्सव, किया हंसराज का सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच ने साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर जवान का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!