May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 सितबंर 2023। राबाउमा विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में बाना निवासी मघीदेवी ने अपने दिवंगत पति चिमनाराम भांमू की स्मृति में एक जल मंदिर का निर्माण करवाया है। उनके पुत्र रामप्रताप भांमू में एक बालिका से पूजन करवा कर इस जलमंदिर का लोकार्पण किया। प्राचार्य पद्मा कौशिक ने 1 लाख 31 हजार की लागत से करवाए गए इस निर्माण के लिए भांमू परिवार का आभार जताया। कौशिक ने इस दौरान कहा कि विद्यालय का भवन भी जीण-शीर्ण हो गया है और शहरी क्षेत्र में ये एक मात्र बालिका विद्यालय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों ने अपील करते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सैंकड़ो बालिकाओं के भविष्य निर्माण में सहयोगी बनने के लिए क्षेत्र से भामाशाह आगे आए व विद्यालय निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर शिक्षा के मंदिर में अपना सार्थक योगदान देवें। इस दौरान शाला स्टाफ भी मौजूद रहा और बड़ी संख्या में छात्राएं भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भामाशाह रामप्रताप भांमू का आभार जताया स्कूल स्टाफ ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस दोरान स्कूल का स्टाफ व बालिकाएं मौजूद रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंडित द्वारा विधि विधान से पूजन के साथ जल मंदिर का किया लोकार्पण।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आधुनिक सुविधा युक्त जलमंदिर का निर्माण 1 लाख 31 हजार की लागत से करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!