May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2023। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आज श्रीडूंगरगढ़ में कृषि मंडी के पास किसान मार्किट में किसान महापंचायत का आयोजन किया। बड़ी संख्या में हर गांव से किसान व युवा ट्रेक्टर, पिकअप और गाड़ियां लेकर महापंचायत में पहुंचे। महापंचायत में रालोपा सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल ने पश्चिमी राजस्थान की 25 सीटों पर रालोपा के प्रत्याशियों की विजय का दावा किया और ये संख्या 35 के पार पहुंचाने के लिए प्रण लिया। मंच पर विधायक नारायण बेनीवाल व विधायक पुखराज गर्ग विजयपाल बेनीवाल, डॉक्टर विवेक माचरा, दानाराम घिंटाला, सहित अनेक नेताओं ने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने रालोपा के लिए समर्थन मांगते हुए हनुमान बेनीवाल को सीएम बनाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने जनता से भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर रालोपा का साथ देने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमो का बड़ी फूलमाला से स्वागत कर साफा पहनाया गया। पार्टी के युवाओं की ओर से बुजुर्ग ने बेनीवाल को हल भेंट करते हुए स्थानीय किसानों की समस्याओं का हल करने की मांग की। इस दौरान पार्टी के स्थानीय नेता दानाराम घिंटाला व डॉ विवेक माचरा ने बेनीवाल को स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया। बेनीवाल ने रेलवे आरयूबी का कार्य प्रारंभ करवाने सहित अनेक समस्याओं के समाधान के प्रयास करने की बात कही। इस दौरान उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, सीओ रामेश्वर सारण, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, सीआई अशोक विश्नोई मंच पर पहुंचे और बेनीवाल सहित स्थानीय नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरएलपी सुप्रीमो ने महापंचायत में श्रीडूंगरगढ़ वासियों से समर्थन मांगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान व युवा पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी फूलमाला से बेनीवाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!