July 14, 2025
00000000000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2024। लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित “सेवा सप्ताह” के दौरान पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 6 स्कूलों के 173 छात्र छात्राओं ने भाग लिया व शांति के बारे में अपने विचारों को कलर के माध्यम से पोस्टर पर उकेरा। महेश राजोतिया ने बताया कि संस्था अध्यक्ष मनोज गुसाईं की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल में स्नेहलता राजोतिया, ललिता गिरी व विजयलक्ष्मी माली ने सभी चित्रों के गहन निरीक्षण के पश्चात बुधवार सुबह परिणाम घोषित कर दिया है। परिणामों में मॉर्डन रा. सी. सै. स्कूल की छात्रा मोनिका सुथार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल का छात्र तन्मय शर्मा व ब्राइट फ्यूचर सी.सै. स्कूल का छात्र करण सोनी रहें है। तीसरे स्थान पर सनशाइन स्कूल की सोनाक्षी राजपुरोहित तथा राजश्री एकेडमी की बालिका काव्या ने प्राप्त किया है। संस्था सदस्यों ने निर्णायकों का आभार जताया। संस्था अध्यक्ष मनोज गुसाईं ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेमोंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महावीर माली, हंसराज माली, सत्यनारायण स्वामी, रविप्रकाश शर्मा, पूनम सुथार, रमेश सोनी कार्यक्रम में शामिल रहें।