... कुछ खास खबरें पढें एकसाथ – Sri DungarGarh Times
July 7, 2025
00000000000000000000

जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 12 व 13 अक्टूबर को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 व 14 अक्टूबर को टैगोर वालीवाल अकादमी कित्तासर में किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को भीलवाड़ा में आयोजित सीनियर महिला व पुरूष बॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन करने के लिए जिलास्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भागीदार टीम व खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, बैंक डायरी व 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाने अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की महिला व पुरूष टीम का चयन किया जाएगा जो भीलवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। संघ के सचिव गणेश जाखड़ ने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, बैंक डायरी के साथ कोई एक विद्यालयी अंकतालिका दस्तावेज के रूप में लाना अनिवार्य है।
महाविद्यालय में कल से चार दिन अवकाश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाविद्यालय में कल से चार दिन अवकाश रहेगा। प्राचार्य महावीर नाथ ने अवकाश घोषणा करते हुए सभी विद्यार्थियों को सूचित किया है कि शुक्रवार को दुर्गाष्टमी, शनिवार को विजयादशमी, रविवार अवकाश के बाद सोमवार को प्राचार्य प्रदत्त अवकाश होगा। इस प्रकार 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चार दिन महाविद्यालय में अवकाश रहेगा।
समर्थन मूल्य पर किसानों की पूरी मूंगफली खरीद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की पैदावार को देखते हुए यहां के किसानों की संपूर्ण मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य पर करवाने की मांग करते हुए विधायक को पत्र सौंपा है। ऊपनी के किसान रतिराम गोदारा सहित अनेक किसानों ने बुधवार को विधायक ताराचंद सारस्वत को इस संबंध में पत्र सौंपते हुए सरकार से किसानों के लिए ये व्यवस्था करवाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 25 क्विंटल मूंगफली खरीद की सीमा को हटाकर संपूर्ण फसल की खरीद करनी चाहिए जिससे महंगी बिजली, गहरे पानी, बीज व निराई, गुड़ाई का खर्चा निकालकर किसान को कुछ लाभ मिल सकें। विधायक ने इसे सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।