ताश पत्तों पर लगाया रूपयों का दांव, पुलिस ने सात को खिलाई हवालात की हवा।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2023। ताश पत्तों पर रूपयों का दांव लगाने वाले सात जनों को पुलिस ने अलग अलग दो कार्रवाईयों में पकड़कर कर गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलाई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई पूर्णमल ने कस्बे में कार्रवाई करते हुए कालूबास निवासी तारासिंह पुत्र किसनलाल ओड, मालाराम पुत्र मांगीलाल नायक, सुनिल पुत्र जेठाराम नायक, किसन पुत्र मघाराम नायक, श्रवण पुत्र रामूराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से ताश पत्ते व 2600 रूपए नगद जब्त किए। श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी गई है। वहीं दूसरी कार्रवाई में सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने की। ढाका ने गांव गोपालसर में धर्मशाला के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर जुआ खेलते हुए इसी गांव के कानाराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल, शिवलाल पुत्र गोपालाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार के सुपुर्द कर दी है।