April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मार्च 2023। देर रात भूकंप के झटकों के बाद तेज हवाओं के साथ पूरे अंचल में बरसात हुई है वहीं उत्तरादी रोही में चने के आकार के ओले जमकर बरसे। गांव लाधड़िया, बीरमसर, उदरासर, जालबसर में ओले बरसे। डेलवां में तेज आंधी के साथ बरसात हुई तथा पूरे अंचल में बरसात हुई। गांव सोनियासर के सातों बास, कुनपालसर, राणासर, मोमासर, आड़सर, बिग्गा, जैसलसर, सातलेरा में बरसात हुई है। गुसाईंसर बड़ा, लोढेरा व बींझासर में बरसात के साथ इक्का दुक्का ओले भी गिरे। जालबसर के किसान कानाराम लुखा ने परेशान होकर कहा कि इस बार कुदरत किसानों को एक दाना घर नहीं ले जाने देगी। आड़सर के किसान आडसर के गंगा धर शर्मा व उदरासर के किसान रूपाराम गोदारा ने बताया सरसों की फसल कटाई की जो पूरी तरह तेज अंधड़ के कारण बिखर गई है। डेलवा के प्रभुराम डेलू ने बताया रात तेज बरसात के साथ चक्रवात अंधड़ और ओले बरसे जिससे ईसबगोल तो मिट्टी में ही मिल गया। सोनियासर मिठिया की रोही में परमेश्वरलाल मूंड के खेत में ईसबगोल की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। मोमासर के अशोक सारण, शंकर गोदारा व केआर भांमू ने बताया कि सरसों में तो पाले से पहले ही नुकसान हो गया है और परसों रात व बीती रात आई बरसात ने ईसबगोल की फसल चौपट हो गई है। बिग्गाबास रामसरा के सहीराम सत्यनारायण शर्मा, चेतनराम मेघवाल, शांताराम मेघवाल, चुन्नराम जाखड़ ने बताया कि ईसबगोल की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। मोमासर व सोनियासर की ओर अभी भी बादल छाए है। भाजपा महिला मोर्चा जिला देहात उपाध्यक्ष सुमन स्वामी ने सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर श्रीडूंगरगढ़ की उत्तरादी रोही में किसानों के नुकसान की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
गांवो में भूंकप के झटके लगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को प्राप्त सूचना के अनुसार कस्बे सहित गांव मोमासर, आड़सर, उदरासर, सुरजनसर, सोनियासर, बिंझासर में ग्रामीणों ने भूंकप के झटके महसूस किए। युवाओं के स्टेट्स में भूंकप व ओले छाए है।

https://www.facebook.com/100063778070450/posts/pfbid037scXdaaTHHcGLNehHj33RLgsYT16EKSkrQQTqZWACCJJLg3D1YEKS8GdSJfJ1Sxl/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर में बरबाद हुई फसलें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर की रोही में फसलें हुई चौपट, किसान परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाधड़िया में गिरे ओले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गाबास रामसरा के किसान सहीराम सत्यनारायण के खेत में बरबाद हुई फसल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाधड़िया में दातार सिंह ने बताया कि भारी संख्या में ओले गिरे और किसानों को नुकसान हुआ है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में बरसे ओले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर में फसलों को हुआ भारी नुकसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाधड़ियां में रास्तो पर बिछ गई ओलो की चादर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!