April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अप्रेल 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बिग्गाबास रामसरा में गांव की सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत करना गांव के जागरूक नागरिक को उस समय भारी पड़ गया जब अतिक्रमी पक्ष ने एकराय होकर शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गांव के निवासी व पूर्व सैनिक कानाराम ओला ने गांव में सार्वजनिक भूमि पर उनके पडौसी बेगाराम जाखड द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत कर रखी है। इसी विवाद को लेकर सोमवार रात्रि को आरोपी बेगाराम जाखड़, देवाराम जाखड़, गंगाराम जाखड़, हडमान जाखड़ व अन्य 30-40 लोगों ने कानाराम ओला के घर में घुस कर उसे घसीटते हुए अपने घर में ले जाकर बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट भी की एवं कानाराम के पुत्र रणधीर द्वारा छुडवाने का प्रयास किया तो उसकी लाईसेंसी बंदुक छीन ली एवं घर की औरतों के साथ भी मारपीट की। कानाराम ओला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दुसरी और दुसरे पक्ष की और से बलराम जाखड़ ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बलराम ने पुलिस को बताया कि उसके ताऊ के बेटे भाई बेगाराम जाखड़ एवं कानाराम ओला के मध्य घर के आगे खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार रात्रि करीब नौ बजे कानाराम ओला व उनके पुत्र राकेश और रणधीर ने खाली पड़ी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान पन्नीदेवी ने उन्हे रोका तो आरोपियों ने घर में घुस कर पन्नीदेवी व बलराम के साथ मारपीट की। राकेश ओला ने हवाई फायर भी किए एवं जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनो पक्षों की और से मामले दर्ज कर लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!