May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2022। नरेगा में भ्रष्टाचार के भारी आरोपों के बीच सरकार ने एनएमएसएस एप द्वारा श्रमिकों की रियल टाइम आनलाईन हाजिरी के आदेशों के विरोध में सरपंचों ने मोर्चा खोल दिया है। सरपंचों ने नेटवर्क समस्याओं के बीच इसे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ठप्प करने की साजिश बताते हुए एक फरवरी से क्षेत्र में नरेगा कार्य बंद करने का निर्णय लिया है। सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले इस संबध में सोमवार को पंचायत समिति सभागार में सरपंचों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बड़ी संख्या में सरपंचों, उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़ ने की एवं रिड़ी सरपंच पति हेतराम जाखड़, लखासर सरपंच पति गोर्वधन खिलेरी, मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण के अलावा ग्राम पंचायत टेऊ, कितासर भाटियान, धीरदेसर चोटियान, कितासर बिदावतान, ऊपनी, जाखासर, बापेऊ, सूरजनसर, कुनपालसर, बरजांगसर, कल्याणसर, बाडेला, आडसर, मिंगसरिया, पूनरासर, साँवतसर, सोनियासर शिवदानसिंह, उदरासर, बिंझासर, राजेडू, जेतासर, बाना, समंदसर, कल्याणसर नया, शेरुणा, कुंतासर, सूडसर आदि ग्राम पंचायतों के सरपंचों औऱ प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। सभी सरपंचों ने मिल कर इस संबध में उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और पूर्व में लागू ऑफलाइन मोड पर ही उपस्थिति जारी रखने की बात कही। वही दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सरपंचों के आंदोलन को ट्रोल भी किया जा रहा है। कई यूजर्स द्वारा रियल टाइम हाजिरी से नरेगा में घोटाले रुकने की बात कहते हुए सरपंचों को आड़े हाथों लहे रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंचों ने जताया नरेगा में रियल टाइम हाजिरी पर विरोध, लगाए नारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!