श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बेरासर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण किया। इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी भाग लिया। इस दौरान महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित भामाशाहों का ग्रामवासियों की ओर से आभार प्रकट किया। महिया ने बताया कि बेरासर गांव में संचालित पीएचसी के भवन निर्माण की मांग लंबित थी। इसके मद्देनजर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला के प्रयासों से भामाशाहों के सहयोग भवन निर्माण की सौगात ग्रामीणों को प्राप्त हुई है। महिया ने बताया कि भवन का निर्माण 1 करोड़ 85 लाख रू. की लागत से किया गया है। इसमें बेरासर सहित आस पास के गांवों के ग्रामीणों को भी उचित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।



