श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहक दिनभर परेशान हुए क्योंकि लेन देन सम्बंधित काउंटर बंद रहा। ये हालात स्टॉफ की कमी के चलते करीब दस दिन से बने हुए है। जनता की सुविधा के लिए बनाएं गए इस केंद्र में नागरिक चक्कर लगा कर आहत हो गए है। यहां दिन भर बचत खाते, आरडी खाते, सुकन्या समृद्धि योजना में किश्त जमा करवाने, किसान विकास पत्र, नगद जमा करवाने सहित अनेक योजनाओं से जुड़े ग्राहक बड़ी संख्या में आते है, इंतजार करते है और मायूस होकर लौट जाते है। 10 से 12 अभिकर्ता भी भारी परेशानी का सामना कर रहें है व बार बार बीकानेर अधिकारियों को अवगत करवाने पर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। बता देवें बड़ी संख्या में नागरिक अब भी पोस्ट ऑफिस से लेन देन करने को भरोसेमंद मानते है। श्रीडूंगरगढ़ में बड़ी संख्या में ग्राहक काउंटर बंद रहने से या काम नहीं होने से परेशानी झेल रहे है। श्रीडूंगरगढ़ की मेन ब्रांच में 8 सदस्यों का स्टॉफ है जिनमें से 4 ही कर्मचारी कार्यरत है। इनमें से एक भी अवकाश पर चला जाए तो काउंटर ठप्प हो जाता है। पोस्ट मास्टर मदन गोपाल सोनी ने टाइम्स को बताया कि स्टॉफ के ट्रांसफर होने, एक द्वारा जॉइन नहीं करने, तथा एक जने के कोरोना टीकाकरण लगवाने चले जाने के कारण दिक्कत रही जिसे अधिकारियों से बात कर दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। हालांकि बीकानेर बैठे अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए।


