श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 16 मई, 2019। कस्बे के सेसोमूं स्कूल में समर कैम्प ऊर्जा 2019 का आयोजन 17 मई से 26 मई तक किया जा रहा है। कैम्प में डांस एवं मॉडलिंग की क्लास जयश्री मोदी बच्चों को वॉलीवुड के तौर तरीके बताएंगी व सिखाएंगी।
सेल्फ डिफेंस व कराटे की कक्षा ब्लैक बेल्टर पवन स्वामी लेगें। स्वीमिंग रामनिवास बेनिवाल सिखाएंगे। मेंहदी एंव रंगोली पूजा गहलोत, व ड्रांईग व पेंटिग की कक्षा मुकेश जोशी लेंगे। बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं वाक् कला की कक्षा विशाल स्वामी लेंगे। आर्ट एवं क्राफ्ट आकांक्षा दूगड़ सिखाएंगी तथा कुकिंग प्रज्ञा बैद कक्षा लेंगी। हैंडराईटिंग सुधार के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रिया भार्गव बच्चों की राईटिंग पर काम करेंगी। स्केटिंग सिखाने के लिए निशान्त हर्ष कक्षाऐं लेंगे। सेसोमूं स्कूल के प्राचार्य मनोज अग्रवाल ने बताया की कस्बे के विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह है समर कैम्प को लेकर। स्कूल कैम्पस के ऑडिटोरीयम में 21 को भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प के आयोजन में श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति के उपप्रधान केसराराम गोदारा, अखिल सारस्वत समाज अग्रणी महासमिति के प्रदेशाध्यक्ष जुगल किशोर तावणियां, महिला मंडल श्रीडूंगरगढ की संरक्षिका श्रीमति झिणकार देवी बोथरा, लांयस क्लब इन्टरनेशनल रीजन एडवाइजर महावीर माली, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तोलाराम जाखड़, दशनाम गोस्वामी युवा सभा समिति के प्रदेशाअध्यक्ष विनोद गिरी गुसांई सहयोगी है।
Leave a Reply