July 14, 2025
0000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2025। करीब 75 बीघा गोचर भूमि में गांव के जागरूक युवाओं ने गौवंश के लिए बाजरी की बिजाई की है और ग्रामीणों ने इस प्रेरणीय पहल की सराहना की है। क्षेत्र में बेसहारा गौवंश की सेवा के लिए दानदाताओं द्वारा विभिन्न नवाचार भी किए जा रहें है। क्षेत्र के गांव मिंगसरिया में दिवंगत गणेशाराम प्रजापत की स्मृति में उनके छोटे भाई दुलाराम प्रजापत की प्रेरणा से उनके पुत्र श्रवणकुमार, विनोद कुमार ने गोचर की 75 बीघा भूमि में बाजरी बिजाई करवाई है। गांव के सक्रिय युवा संदीपसिंह मिंगसरिया ने बताया कि इस दौरान किसनाराम  सारण, देवीसिंह, नत्थूसिंह, जगदीश ज्याणी, प्रभुराम ज्याणी, पूर्णाराम राणा, नेमाराम प्रजापत, शिवरतन नाई, मदन सिंह उग्रावत, जगदीश ढाका, तुलछाराम प्रजापत, हड़मानाराम प्रजापत, रामावतार प्रजापत, रामनिवास प्रजापत मौजूद रहें। सभी ने सराहना करते हुए कहा कि बरसात के दौरान बेसहारा गौवंश के लिए गोचर भूमि में खाने के लिए खूब हरे चारे की व्यवस्था इससे हो जाएगी।