श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2025। 40 दिनों की हज यात्रा पूरी कर श्रीडूंगरगढ़ लौटे हजयात्रियों का स्थानीय लोगों ने फुलमालाओं व पुष्पवर्षा से जुलूस निकाल कर स्वागत किया। हाजी सुलेमान पंजाबगिर के हज यात्री पुत्र मो हुसैन पंजाबगिर उनकी पत्नी व बेटी के साथ सकुशल लौटे घर तक पहुंचे तो परिजनों ने उत्सव मनाया। जुलूस के रूप में समुदाय के लोगों ने मुख्य बाजार होते हुए जामा मस्जिद जुलूस पहुंचा व यहां से उनके घर तक पहुंचाया गया। घर में पिता सहित परिजनों ने भाव भरा स्वागत किया। इस दौरान रास्ते में लोगों ने गुलदस्ते व पुष्पवर्षा की हज की मुकम्मल अदायगी की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय के अनेक वरिष्ठ नागरिक व युवाओं ने हाजी को सलामती की दुआएं दी। इस दौरान उत्साह व इबादत का माहौल नजर आया।