








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जुलाई 2024। एक बार फिर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में आज दिन की शुरूआत बरसात के साथ हुई है। आने वाले तीन से चार घंटों में जमकर बरसात का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चूरू, हनुमानगढ़ व जयपुर के इलाकों में तेज बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं श्रीगंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अजमेर, दौसा, अलवर, टोंक, बारां, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, जिले में मेघगर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।