July 13, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2020। श्री क्षात्र फाउंडेशन व विप्र फाउंडेशन के युवाओं ने डूंगरपुर के हिंसक प्रदर्शन की निंदा करते हुए उसके विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
डूँगरपुर के टीएसपी क्षेत्र में रीट 2018 में सामान्य वर्ग की रिक्त रही सीटों को आरक्षित करने की असंवैधानिक माँग को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने और सामान्य वर्ग की सीटों को छीनने के प्रयास के ख़िलाफ़ श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन टीम एवं श्रीविप्र फाउंडेशन टीम श्रीडूंगरगढ़ ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय श्रीक्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन से रतनसिंह नोसरिया, विप्र फाउंडेशन के सुरेंद्र चुरा तथा भवानी प्रकाश तावणिया, जेठू सिंह पुन्दलसर, शक्ति सिंह पुंदलसर एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील उपाध्यक्ष दशरथ सिंह भी पुंदलसर उपस्थित रहें ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने डूंगरपुर हिंसक प्रदर्शन की निंदा करते हुए, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।