May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता गांवो में नुक्कड़़ो पर युवाओं से मिल रहें है और युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित कर रहें है। तेरापंथ महिला मंडल ने रविवार को बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। पैरा प्रतियोगिता अलवर में आयोजित टूर्नामेंट में विजेता मांगूसिंह व किशोरसिंह के अपने गांव लौटने पर राजपूत समाज के युवाओं ने उनका सम्मान किया।

भाजपा कर रही युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित, सत्तासर में जोड़े नए वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 फरवरी 2023। भाजपा नवमतदाता जागरूकता अभियान चला रही है और आज इसी के तहत सत्तासर बूथ पर मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया। राउमावि के सामने कैंप लगाकर नवमतदाता अभियान के जिला संयोजक विक्रम सिंह पंवार ने युवाओं को वोट के अधिकार का प्रयोग कर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। पंवार ने लोकतंत्र में वोट की ताकत की चर्चा युवाओं से की और अनेक युवाओं को मतदाता के रूप में जोड़ने का कार्य किया। इस दौरान गांव में भाजपा समर्थक शामिल रहें और अनेक युवाओं ने नाम जुड़वाया।

महिला मंडल ने किया “उम्मीद एक बेहतर कल की” कार्यशाला का आयोजन, चरितार्थप्रभा ने दी प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ़ मंडल सदस्याओं ने रविवार को “उम्मीद एक बेहतर कल की” कार्यशाला का आयोजन रविवार को मालू भवन में किया। कार्यशाला में साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा ने बच्चों को संस्कारी बनाने व अहिंसावाद की समझ बचपन से ही देने की बात कही। साध्वी ने बच्चों को हिंसा का त्याग करने व अहिंसा को अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हिंसा ही व्यक्ति के दु:खों की उपज है और अहिंसक व्यक्ति ही स्वयं भी सुखी व शांत रहता है व दूसरों को भी सुखी व शांत रखता है। कार्यशाला का आरंभ महिला मंडल ने नमस्कार मंत्र से किया। मंडल मंत्री मंजू देवी झाबक ने कार्यशाला के विषय के बारे में जानकारी दी व साध्वी वैभवयशा ने ज्ञान मुद्रा ,शशांक मुद्रा द्वारा ज्ञान बढ़ाने व क्रोध शांत करने के प्रयोग बताएं। साध्वी ललितरेखा ने भी कविता प्रस्तुत की। कार्यशाला में सेवाधाम से 75 बच्चे ज्ञानशाला से 35 बच्चे उपस्थित रहें व समाजसेवी लक्ष्मीनारायण भादू ने भी विचार व्यक्त करते हुए आज के समय में कार्यशाला के विषय की उपयोगिता बताई। महिला मंडल अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा व परामर्शक दीपमाला डागा ने सभी का स्वागत किया। प्रचार प्रसार मंत्री मंजू देवी बोथरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मांगूसिंह व सवाई सिंह का किया स्वागत, ये रहें उपस्थित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पैरा स्पोटर्स एसोशिएशन ऑफ राजस्थान में गोला फैंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर लौटे मांगूसिंह जोधासर व दौड़ में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीतने वाले सवाईसिंह झंझेऊ का राजपूत समाज के युवाओं सहित अन्य ग्रामीणों ने स्वागत किया। दोनों खिलाड़ियों को फूलमाला पहना कर बधाई दी। इस दौरान झंझेऊ सरपंच भंवरसिंह, पुदंलसर से छैलूसिंह, राजेन्द्र सिंह, किशनसिंह, ऊंकार सिंह, कुलदीप सिंह, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह सत्तासर, छोटूसिंह गुसाईंसर, छोटूसिंह केऊ, महेन्द्र राजपूत, भवानीसिंह बीका, ओमसिंह, प्रतापसिंह, किशनसिंह जैसलसर, योगेश सारस्वत, अनिल कुमार वाल्मीकि, सहित अनेक युवा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!