June 24, 2025
0000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2025। दहेज के लिए बिखरते घर परिवारों के सदस्य कोर्ट कचहरी में न्याय के लिए चक्कर लगाने की घटनाएं खूब बढ़ रही है। गांव माणकरासर निवासी बालनाथ की पुत्री गंगादेवी ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए सीकर निवासी अपने पति विनोदनाथ पुत्र दीननाथ कालबेलिया, नणदोई अतंरनाथ पुत्र बनवारीनाथ, जेठानी सरोज पत्नी विश्रामनाथ व काली देवी पत्नी राजूनाथ, जेठ रणजीत पुत्र दीननाथ व राजूनाथ पुत्र श्रवणनाथ के खिलाफ आरोप लगाया। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह आरोपी विनोदनाथ के साथ 7 जनवरी 2024 को हुआ। उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़चढ़कर उसे दान दहेज दिया। परंतु आरोपियों ने कम दहेज देकर उनकी नाक कटवा देने की बात कहते हुए तंग परेशान करना शुरू कर दिया। कई बार परिजनों को बताया परंतु वे उसे घर बसाने के लिए ससुराल भेज देते। 3 मई 2025 को आरोपियों ने दहेज में एक लाख नगदी व एक मोटरसाइकिल लेकर आने की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे 6 माह के पुत्र के साथ घर से निकाल दिया। परिवादिया का भाई उसे लेकर आया और फतेहपुर व चूरू के सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाया। उसके बाद भाई उसे माणकरासर ले आया। अब आरोपियों ने उसका स्त्रीधन लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।