June 24, 2025
0000000000000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2025। सरकारी या निजी स्कूलों के निकट 100 मीटर के दायरे में धूम्रपान बेचना अपराध है और ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये बात कही थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने, स्वामी ने बताया कि शुक्रवार को स्कूलों के पास व सार्वजनिक स्थानों पर शोर मचाने पर गिरफ्तारी व माल जब्ती की कार्रवाईयां की गई। थाने के एएसआई रामावतार ने कालूबास में एक निजी स्कूल के पास सिगरेट बेचते हुए अशोक सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 23 पैकेट सिगरेट के जब्त कर मामला दर्ज किया जिसकी जांच एएसआई ग्यारसीलाल करेंगे। वहीं हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने थाने भवन के सामने एक ट्रेक्टर पर तेज आवाज में डेक स्पीकर बजाने पर रमजान खां को गिरफ्तार किया व आरोपी से डेक स्पीकर जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीर को दी है। वहीं हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने तहसील कार्यालय के सामने अपनी पिकअप में तेज आवाज में गाने बजाने पर मांगीलाल काजी को गिरफ्तार किया व आरोपी से डेक स्पीकर जब्त किए। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम करेंगे। हैड कांस्टेबल रामस्वरूप ने सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टैम्पो में गाने बजाने पर आतिफ सब्जीफरोश को पकड़ा व उससे डेक मय स्पीकर जप्त किया। इस की जांच हैड कांस्टेबल बलवीर करेंगे।
दो वारंटी गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को पुलिस ने दो वारंटीयों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोमासर बास निवासी वारंटी इमरान उर्फ सेठी पुत्र हबीब खान को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य वारंटी आड़सर बास निवासी मामराज पुत्र जैसाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया।
सेरूणा थाने में हुई दो गिरफ्तारियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा थाने के एएसआई पूर्णमल राउमावि लिखमीसर दिखनादा के पास धूम्रपान बेचने के आरोप में भरतकुमार जाट को गिरफ्तार किया और उससे देसाई बीड़ी बडंल, जाफरी गुटका मय जर्दा पाउच, सिगरेट बरामद किए। पुलिस मामला दर्ज किया और जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को दी है। वहीं इसी थाने में हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने राउमावि राजेडू के निकट धूम्रपान बेचने के आरोप में किशनाराम जाट को गिरफ्तार किया। उससे देसाई बीड़ी बंडल, माचिस, चार तानसेन गुटखा मय जर्दा पाउच, दो गणेश छाप जर्दा पाउच जब्त किया। इस मामले की जांच एएसआई पूर्णमल करेंगे।
मंगलवार को हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित नार्को कॉर्डिनेशन समिति की बैठक में देव ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय व निजी विद्यालयों से 100 मीटर की दूरी पर नशे से संबंधित किसी भी तरह का कोई सामान विक्रय नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकान पर ऐसा हो रहा है तो शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी रिपोर्ट पुलिस को दें और पुलिस संबंधित दुकान पर कार्रवाई करें। साथ ही कहा कि शिक्षा विभाग नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।