श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2025। शराब की दुकान पर बिना रूपए दिए शराब देने की बात को लेकर पांच युवकों ने खूब हंगामा मचाया। गांव सोनियासर शिवदानसिंह में बीती रात शराब की दुकान पर हुई इस वारदात का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी जसरासर निवासी मनोज पुत्र लाभूराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि वह इसी गांव के तिलोकसिंह चौधरी की कंपोजिट मदिरा की दुकान पर सैल्समैन का कार्य करता है। शुक्रवार रात 8 बजे वह अपने साथी हरिराम पुत्र तोलाराम मेघवाल निवासी राजेडू के साथ दुकान मंगल करने लगा। तभी सोनियासर शिवदानसिंह निवासी छैलूसिंह पुत्र किशनसिंह, छोटूसिंह पुत्र मांगूसिंह, रतुसिंह पुत्र करणसिंह, खींवसिंह पुत्र करणसिंह व बजरंगसिंह राजपूत आए और बिना रूपए दिए जातिसूचक गालियां देते हुए शराब की मांग की। परिवादी ने गालियां नहीं निकालने की बात कही तो आरोपी आग बबूला हो गए और शराब के रूपए मांगने की औकात कैसे हुई कहते हुए धमकी देने लगे। आरोपियों ने मारपीट करते हुए शराब बिक्री के 45 हजार रूपए, पीड़ित के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। आरोपियों ने दुकान के काम आने वाली कैंपर गाड़ी सहित परिवादी पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। तो परिवादी गाड़ी लेकर व हरिराम मौके से पैदल ही भागा तो आरोपियों ने पत्थरबाजी की, जिससे वे चोटिल हुए। परिवादी व उसके साथी के भाग जाने के बाद आरोपियों ने दुकान में पत्थर फैंक कर नुकसान किया। वे दुकान पर ताला लगाकर चाबी लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक को सौंप दी है।