चार बच्चों को छोड़ विवाहिता निकली घर से, भाई ने पुलिस से लगाई ढूंढ लाने की गुहार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। चार बच्चों को घर में छोड़ कर एक विवाहिता अपने घर से निकल गई और लापता हो गई है। परिजनों ने उसकी तलाश का प्रयास किया परंतु नहीं मिलने पर उसका छोटा भाई थाने पहुंचा व थानाधिकारी से अपनी बहन को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि मोमासर बास निवासी 25 वर्षीय युनुस पुत्र सलीम बिसायती ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन 36 वर्षीय सोनिया निवासी मोमासर बास 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे अपने ससुराल के घर से चार बच्चों को छोड़ कर निकल गई है। विवाहिता केवल अपनी आईडी लेकर ही घर से निकली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई बलवीर सिंह के सुपुर्द कर दी है।