ई-मित्र ऑपरेटर जयपुर रवाना, कल सरकार से मांगेंगे न्याय।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नव पद सृजित करने, प्रति माह 22 हजार रूपए मानदेय देने, 2018 से आदेशित मानदेय 1000 रूपए प्रति माह का भुगतान शीघ्र करने, सरकारी शिविरों में 1500 रूपए प्रतिदिन भुगतान करने, शिकायत होने पर जिला कलेक्टर द्वारा गठित टीम से जांच करवाने, निर्दोष साबित होने पर मानहानी खर्चा दिया जाने की मांगों को लेकर कल प्रदेश भर के ईमित्र ऑपरेटर राजधानी में धरना देंगे। ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ समिति के बैनर तले आज श्रीडूंगरगढ़ से ईमित्र ऑपरेटर भी जयपुर के लिए रवाना हुए है। ये सभी कल होने वाले धरने में शामिल होकर सरकार से न्याय की मांग करेंगे। इस दौरान समिति के श्रीडूंगरगढ ब्लॉक के मीडिया प्रभारी भवानी सिंह, सलाहकार मंत्री रणजीत मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। समिति अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, उपाध्यक्ष रामनिवास जाखड़, घनश्याम, आनंद, कैलाश सहित अनेक संचालक शामिल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ईमित्र संचालक श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर रवाना हुए, कल भाग लेंगे धरने में, करेंगे प्रदर्शन।