



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2023। माटी योजना में श्रीडूंगरगढ़ के किसानों ने कृषि विभाग के निरीक्षण में खेती का कार्य किया और अपनी इनकम में बढ़ोतरी की है। कृषि विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी सुरेंद्र मारू ने टीम के साथ माटी योजना के तहत चयनित गांव झंझेऊ व बेनिसर में नवाचारी किसान नरेंद्र सिंह और शेराराम के खेतों का निरीक्षण किया व कृषि की कई नई तकनीकों की जानकारी भी दी। मारू ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान शेराराम ने रबी की फसल चक्र को अपनाते हुए इस बार रबी में सरसों, जौ एवं मेथी की बिजाई की है। किसान नरेंद्र सिंह ने नवाचारी खेती के रूप में खरीफ में प्याज की फसल लगाई है। साथ ही दोनों किसानों ने कृषि विभाग के दिशा निर्देशों एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के सिफारिशों के आधार पर उर्वरक प्रबंधन किया है। इससे नरेंद्र सिंह की आमदनी में वृद्धि हुई है। मारू ने बताया कि इन दोनों कृषकों द्वारा की जा रही नवाचारी खेती क्षेत्र के सैंकड़ो किसानों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। निरीक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी हितेश जांगिड़ एवं कृषि पर्यवेक्षक बलवीर भादू, रणजीत सिंह और एकता भी उपस्थित रहे।