लाल-नीली लाईटों की गाड़िया घूमी श्रीडूंगरगढ़ बाजार में, करवाई दुकानें बंद, जानें क्यों.?

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2020। जिले के बीकानेर, नोखा एवं श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा तीनों ही जगहों पर रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन लोगों द्वारा रात को दस बजे तक बाजार में दुकानें खोले रखने व लापरावाहियां बरतते हुए इस आदेश की पालना नहीं की शिकायते मिल रही थ। ऐसे माहौल में ही शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ में आए सात नए कोरोना संक्रमितों में बाजार के व्यापारी भी शामिल होने के बाद उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल पुलिस के साथ बाजार की गश्त पर निकले है। न्योल ने बाजार के व्यापारियों से समझाईश करते हुए शाम सात बजे दुकानें बंद कर आठ बजे तक हर हाल में घरों तक पहुंचनें को कहा है। इस दौरान न्यौल ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता एवं अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की समझाईश भी की। गश्त के दौरान बाजार में बिना मास्क घूमने वाले लोगों, व्यापारियों के चालान भी नगरपालिका द्वारा काटे गए। देर रात तक उपखण्ड अधिकारी बाजार की गलियों में रात्रि कर्फ्यू की पालना में जुटे रहे। इस दौरान 8 बजे बाद गुजरने वाले वाहनों को सीज किया गया। तहसीलदार मनीराम खीचड़, ईओ भवानी शंकर व्यास भी साथ रहे।