June 24, 2025
0000100

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2024। कस्बे में झवंर बस स्टेण्ड पर स्थित एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरा करने के ल​िए प्रत्येक सप्ताह के सटर-डे को एक्ट​िविटी डे के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सह-शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ रजनीश कौशिक ने बताया कि स्कूल में बाल्य अवस्था में बच्चों को केवल किताबी ज्ञान के प्रेशर के बजाए खेल-खेल में ही प्रतिर्स्पधा में जीतने, हार का स्वीकार कर नई ताकत से और अधिक प्रयास करने, सामूहिकता व सामाजकिता, सहअस्त​ित्व की भावना के साथ दूसरों की खुशी में खुश होने जैसे भावों को विकस​ित किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों में शनिवार को कक्षा नर्सरी में बॉल पासिंग एक्टिविटी, कक्षा एलकेजी में लेमन रेस, कक्षा यूकेजी में वॉक ऑन कार्टून रेस, कक्षा फर्स्ट में बोट रेस, कक्षा दो में पासिंग द बॉल फन एक्टिविटी, कक्षा तीन में रोप-कप रेस आयोजित की गई। एलकेजी में आयोजित लेमन रेस प्रतियोगिता में गोविन्द, आयत, व नदीम, कक्षा यूकेजी में आयोजित वॉक ऑन कार्टून रेस में भास्कर, सुमईया व आयशा, कक्षा 1 में आयोजित बोट रेस में स्मृति, योगिता व पुनीत, कक्षा 3 में आयोजित रोप कप रेस में अरशद खान, पलक तुनगरिया व दक्ष जांगिड़ क्रमश: प्रथम तीन स्थानों पर रह कर अपनी अपनी कक्षा में विजेता बने। सभी विजेताओं को प्राचार्य कौशिक द्वारा पुरुस्कृत किया गया।