श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में भारी बरसात के बाद बाजार में पानी भरा, नजर आया इंद्रधनुष। देखें अपने क्षेत्र के खूबसूरत फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2020। करीब आधा घंटे झूम के बरसे बादलों ने गर्मी से तप रही धरती के साथ लोगों को भी राहत और सुकून दिया है। मौसम ठंडा हो गया और संभवतः कई सालों बाद आसमान में इंद्रधनुष के रंग बच्चों को नजर आएं। बादलों के बरस जाने के बाद सूर्य के चमकने से आसमान में रंग बिखर गए। हालांकि बरसात से मुख्य बाजार, मोहल्लों की गलियों में जगह जगह पानी भर गया और पानी आगे निकलना भी जारी है। खेतों में टिड्डियों ने क्षेत्र वासियों को परेशान कर रखा है फिर भी कल रात और आज हुई अच्छी बरसात के बाद किसान ट्रेक्टर लेकर खेतों के रुख कर रहे है। कई गांवों में मूगफली व नरमा बिजाई का कार्य अभी प्रारम्भ कर दिया गया है। जिन खेतों में पहले से नरमा व मूंगफली के पौधे निकल आए है वे किसान इस बरसात से खुश नजर आ रहे है। हमारे क्षेत्र के खूबसूरत फ़ोटो टाइम्स के दर्शकों ने भेजे है वो आप सभी देखें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में नजर आया इंद्रधनुष। ( प्रिशु स्वामी )

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुसाईंसर बड़ा में बना इंद्रधनुष। (हरिप्रसाद भूकर)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में नजर आया इंद्रधनुष। ( अमित पारीक)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे उपखंड में जम कर बरसे बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में ग्वार के लिए बुवाई प्रारम्भ करते हुए किसान ने देखें इंद्रधनुष के रंग।
(रामलाल ज्याणी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नरमे व मूंगफली को होगा फायदा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवों में बिजाई प्रारम्भ की किसानों ने , अच्छे जमाने के शगुन से उत्साहित है किसान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरसात के तुरंत बाद ऐसा नजारा प्रकृति का नजर आया क्षेत्र में।(सुखी पारीक)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सतलेरा में भी झूम के बरसे बादल और बना इंद्रधनुष। ( गौरीशंकर तावनियां)