श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मई 2020। श्रीडूंगरगढ में लगातार तीन दिनों से टिडिडयों ने कोहराम मचा रखा है। टिडिडयों के हमले इतने व्यापक हो रहे है कि सरकार को इस पर शीघ्र ठोस निर्णय लेते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर इंतजामात करने चाहिए। क्षेत्रीय विधायक गिरधारी महिया ने ये बात कहते हुए आगे कहा कि सरकार को किसान हित में आगे आना चाहिए और इसमें बिना राजनीति के किसानों की मदद करनी चाहिए। महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ उपखण्ड के कई गांवो में टिडिडयों ने खेतों में भारी नुकसान पहुंचाया है और इस नुकसान के समय में सरकार किसानों का संबल बने। महिया ने कहा कि जो प्रयास टिडिडयों को रोकने के हो रहे है वह नाकाफी है। विधायक ने जिलाकलेक्टर और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कृषि विभाग की अलग अलग टीमें बनाने की मांग करते हुए कीटनाशक दवाई एवं संसाधनों को श्रीडूंगरगढ ग्राम पंचायतों पर लगाने की मांग की है। महिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारें बचाव के लिए कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है और दिनों दिन टिड्डीयों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार उच्चस्तरीय कार्यक्रम बना कर टिड्डी रोकथाम के प्रयास करें।