श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 नवम्बर 2019। हमारे पड़ौसी शहर बीदासर में आज बाजार सूने पड़े है। व्यापार मंडल ने शहर में हुई घटना के विरोध में बाजार बंद करवा दिया है। कल रात 3.30 बजे बदमाशों ने किशन मोदी की दुकान के ताले तोड़ कर दुकान में आग लगा दी। शहर में व्यापार मंडल अध्यक्ष मदनलाल बोरावड ने आज बाजार बंद की घोषणा की उसके बाद शहर के बाजार सूने पड़े है। व्यापारियों में काफी आक्रोश है और वो पुलिस से शीघ्र जांच व परिणाम की मांग कर रहे है। मुख्य बाजार के मंडी बाजार में स्तिथ दुकान में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया और लाखों का नुकसान हो गया। पुलिस जांच में जुटी है शहर के मुख्य मार्ग का सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला है ऐसे में पुलिस दूसरे कैमरे खंगाल रही है।