श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2024। अमरसर निवासी दिवंगत डॉ भागीरथ माचरा को श्रद्धाजंलि देने रविवार को बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अनेक व्यापारी पहुंचे। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने उनके पैतृक गांव पहुंच कर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए समाज व राष्ट्र के लिए डॉ माचरा की सेवाएं को अतुलनीय बताया। कस्वां ने कहा कि जीवनपर्यंत डॉ माचरा ने किसान कौम के लिए जो कार्य किए वे सदैव युवाओं को प्रेरणा देते रहेंगे। रविवार को पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, मंगलाराम गोदारा, रेवंतराम पंवार, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड सहित प्रसिद्ध व्यापारी टीएम ज्वैलर्स के मोहनलाल तावणियां, कांग्रेस नेता हरिराम बाना व श्रीराम भादू, रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, लखासर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मणराम खिलेरी, बाना सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि बीरबल गोदारा, जाखासर सरपंच प्रतिनिधि मल्लाराम सारण, बाडेला सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम खिलैरी, लिखमीसर सरपंच प्रतिनिधि धुड़ाराम डेलू, बापेऊ सरपंच प्रतिनिधि गेनाराम ज्याणी, बरजांगसर सरपंच प्रतिनिधि, बीकानेर डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़, भूमि विकास बैंक बीकानेर के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, महर्षि दयानंद छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ श्याम सुंदर आर्य, राजेंद्र मेघवाल, जसरासर सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप तर्ड, शेरेरा सरपंच भागीरथ गोदारा, कतरियासर सरपंच, नौरंगदेसर कन्नाराम कूकणा, महेंद्र कूकणा, रणवीरसिंह, संतोष गोदारा, गणेश पोटलिया, भंवर बाना, गणपत जाखड़, तोलाराम ज्याणी, नेताराम गोदारा, रतनसिंह, मगनाराम केड़ली, डॉ जगदीश गोदारा, डॉ दिनेश परिहार, डॉ अरविंद चौधरी, मुकेश जाखड़, प्रभुराम बाना, सुल्तान डूडी, विक्रमसिंह सत्तासर, लालचंद सिद्ध बेनीसर, ओमप्रकाश डोगीवाल बेनीसर, आदूराम सारण, सुशील सेरड़िया, नीरू चौधरी, बीकानेर कृषि मंडी अध्यक्ष जयदयाल डूडी, मनोज मूंड, अक्षय मूंड, सीताराम जाखड़, रामप्रताप जाखड़, पीसीसी सदस्य रामनिवास कूकणा, जाट छात्रावास बीकानेर कमेटी के भीखाराम सांगवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे। रविवार को सीकर राजकीय अस्पताल के सुपरिडेंट डॉ महेंद्र खीचड़, एसएमएस अस्पताल जयपुर के डॉ राजीव ढाका, सीकर के प्रिंस एज्युकेशन हब के डॉ औंकार मूंड, आरसीओ सीकर डॉ छोटेलाल गढ़वाल सहित राज्य भर से सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने पहुंच कर डॉ माचरा को नमन करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं जता रहें है। सभी ने डॉ भागीरथ माचरा के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की। माचरा परिवार ने सभी की संवेदनाओं के लिए आभार जताया।