खेलते हुए 11 माह की मासूम की गिरी डिग्गी में, पानी में डूबने से हुई मौत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2024। आस पास की खबर में खबर जिले के पांचू थाना क्षेत्र से आई है। यहां ढाणी सारूण्डा निवासी 27 वर्षीय हेमाराम पुत्र भगाराम मेघवाल की मात्र 11 माह की पुत्री डिम्पल की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे उसकी बेटी डिग्गी के आस पास खेल रही थी। जिससे उसका पैर फिसल गया और पानी में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच थानाधिकारी रामकेश मीणा को दी गई है। विदित रहें मासूम बच्चों के डिग्गी में डूबकर प्राण गवांने के मामले लगातार बढ़ रहें है। ऐसे में डिग्गी के चारों ओर तारबंदी किए जाने व बच्चों को डिग्गी से दूर रखे जाने की सलाह भी बार बार कृषकों को दी जा रही है। समाज चिंतकों द्वारा बार बार कृषकों को डिग्गी बनाते समय सुरक्षा मापदंडो को जरूर पूरा करने की अपील भी की जाती रही है।