श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2024। दो देश व भारत के सात राज्यों के 31 तीर्थ स्थलों पर बने 71 प्राचीन व पवित्र धामों के दर्शन करवाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से आगामी 15 दिसंबर को बस यात्रा रवाना होगी। यात्रा के संयोजक चौधरी ट्रेवल्स के रामप्रताप सहू ने बताया कि डीलक्स विडियोकोच बस से सुविधाजनक व सेवमयी यात्रा करीब 26-27 दिनों में पूर्ण होगी। बस में जाने के लिए उत्साहित यात्रियों ने पंजीयन करवा लिया है और अब कुछ ही सीटें शेष है। यात्रा शुल्क 15 हजार रुपए है व इच्छुक तीर्थ यात्री मात्र 2100 रूपए की अग्रिम राशि जमा करवा अपनी सीट रिजर्व कर सकते है। सहू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से यात्रा राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रेदश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा के तीर्थ स्थलों के साथ नेपाल के काठमांडू व जनकपुर की यात्रा पूरी करेगी। इस यात्रा में अयोध्या, गंगासागर, जगदीशपुरी व त्रिवेणी संगम के स्नान व दर्शन का पुण्य भी मिलेगा। सहू ने बताया कि पूर्व में करवाई गई यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं की सुविधाजनक यात्रा पूर्ण होने पर उनकी मांग पर ही एक अगली यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें श्रद्धालु सेवाभावी स्टाफ के साथ सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकें। इसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु 8000401435 व 9928045983 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते है।
यात्रा में होंगे इन दर्शनीय स्थलों के दर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 15 दिसंबर को रवाना होने वाली इस यात्रा में राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी, खाटू श्यामजी मंदिर, श्याम कुंड, लोहार्गल में ब्रह्मकुंड स्नान, सूर्य मंदिर, भीम कुंड दर्शन, सालासरजी के दर्शन शामिल है। वहीं हरियाणा में कुरूक्षेत्र के सूर्य कुंड, ब्रह्मा कुंड स्नान, गीता उपदेश केंद्र, उत्तरप्रदेश में मथुरा के कृष्ण मंदिर, झांकी, गुफा दर्शन, गोरधनजी, बरसाना में राधारानी मंदिर दर्शन, गोकुल में जमुना स्नान, बलदाऊ मंदिर, रेतीरमण मंदिर, वृंदावन में बिरला मंदिर, पगला बाबा मंदिर, शीश जड़ित राम मंदिर, रंगराज मंदिर, मीरा सत्संग भवन, ब्रज बिहारी मंदिर, मधुवन, राधा कृष्ण रासलीला स्थल, गोपालजी मंदिर, बनारस में गंगा स्नान, विश्वनाथ काशी मंदिर, आगरा ताजमहल, चित्रकुट गुप्त गंगा स्नान, राम लक्ष्मण मंदिर, अनुसुईया मंदिर, गुप्त मंदाकिवी, गुप्त गंगा, गुप्त गोदावरी, राम लक्ष्मण गुप्त कुंड, स्फीटिक शीला दर्शन, जानकी कुंड, हनुमत मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संघ स्नान, नेमीसारण में सुदर्शन चक्र स्नान, गीताजंलि हवान कुंड, अयोध्या में सरयु नदी स्नान, राम मंदिर कार्यशाला, माचीन राजा दशरथ महल, सीता रसोवड़ा, हनुमान मंदिर, हनुमान गढ़ी, रामलला मंदिर, गोरखपुर में भगवान गोरक्षनाथ मंदिर व झांकी के दर्शन होंगे। वहीं यात्रा उत्तराखंड में हरिद्वार व ऋषिकेश स्नान व विभिन्न मंदिरों में दर्शन करेंगे। नेपाल में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर, भैरो मंदिर, जनकपुर जनक महल में मंदिर व सीता स्वयंवर स्थल के दर्शन किए जाएंगे। बिहार में गया, भगवान विष्णु शीला दर्शन्, बोधगया भगवान बुद्ध मंदिर बैजनाथ, पश्चिम बंगाल में कलकत्ता के काली मंदिर, विक्टोरिया पार्क, डायमंड हावड़ा, गंगासागर स्नान, कपिल मुनी, गंगा की गोद में भागीरथ एवं राजा सागर दर्शन होंगे। वहीं उड़ीसा में यात्री पूरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर, समुद्र स्नान, कोणार्क में भगवान सूर्य मंदिर के दर्शन, चंद्र भागा स्नान कर सकेंगे।